लखीमपुरखीरी, फरवरी 21 -- सरकार ने बजट में राजकीय नलकूपों के निर्माण और मरम्मत को लेकर बजट जारी किया है। इससे किसानों को फसलों की सिंचाई में आसानी होगी। सिंचाई के समय पानी मिलेगा। जिले में अगर बात की जाए तो विभाग की लापरवाही से तमाम नलकूप खराब पड़े हैं। अब सरकार ने राजकीय नलकूपों को बजट जारी किया है। पुराने नलकूपों के आधुनिकीकरण और नए नलकूपों की स्थापना के लिए 1300 करोड़ का बजट सरकार ने रखा है। जिले में नलकूपों की स्थिति की अगर बात की जाए तो सरकारी नलकूप किसानों को धोखा दे रहे हैं। मैगलगंज के अब्बासपुर गांव में सरकारी नलकूप पर उस पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है-असफल नलकूप। यानी नलकूप फेल है। यह हालात यहां एक साल से हैं। नलकूप का मोटर फुंक चुका है। बेहजम के घूरखेड़ा गांव का सरकारी नलकूप डेढ़ माह से खराब पड़ा है, जिसकी वजह से कि किसानों के ...