नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- रूस-यूक्रेन युद्ध शांति के रास्ते पर आगे बढ़ते-बढ़ते और भी ज्यादा उलझता जा रहा है। यूक्रेन ने पुतिन द्वारा प्रस्तावित तीन दिवसीय युद्ध विराम को संयुक्त राज्य अमेरिका और यूक्रेन को धोखा देने की साजिश बताते हुए ठुकरा दिया है। कीव ने इसके साथ ही रूस के ऊपर आरोप लगाया कि उसने रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर ड्रोन हमला किया है। इस हमले में दक्षिण-पूर्वी एक रूसी शहर के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस हमले में एक 12 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि 3 बच्चे घायल हो गए। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंडी यरमक ने कहा कि रूस अभी भी 1 हजार किलोमीटर की सीमा पर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है। इसी कोशिश में वह लगातार रिहायशी इलाके को कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि पुतिन चाहे तो अपनी सेनाओं को रुकने का आदेश ...