बदायूं, मार्च 1 -- पहली पत्नी के रहते दूसरा निकाह करने आए पति का बारात से पहले पहुंची पत्नी ने पुलिस ले जाकर निकाह रुकवा दिया। पहली पत्नी के पहुंचने पर लड़की पक्ष को दूल्हा के शादीशुदा होने की जानकारी हुई। पुलिस को जहां पहली पत्नी ने पति के खिलाफ धोखा देकर दूसरा निकाह करने और दूसरी ओर से लड़की पक्ष ने भी धोखा देकर निकाह करने का प्रयास करने की पुलिस से शिकायत की है। बदायूं सदर कोतवाली के एक मोहल्ला निवासी युवक का बदायूं निवासी युवती से निकाह हो चुका है। कुछ दिन पहले पति से अनवन होने पर पत्नी मायके चली गई थी। इसी बीच युवक ने उझानी के एक मोहल्ला निवासी युवती से निकाह तय कर लिया। युवती के परिजन युवक के शादीशुदा होने से पूरी तरह अनजान थे। निकाह 27 फरवरी को तय होने पर पर युवती के परिजनों ने निकाह के कार्ड छपवाकर रिश्तेदार और मिलने वालो को वितरि...