अमरोहा, अप्रैल 28 -- पैमाइश कराने का झांसा देकर तहेरे भाई ने धोखे से खेत पर बुला लिया। वहां पहले से लाठी-डंडे और गंडासा लेकर घात लगाए बैठे परिवार के लोगों के साथ मिलकर अचानक हमला बोल दिया। हमलवारों ने युवक को बेरहमी से पीटकर अधमरा कर डाला। पुलिस ने मामले में एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घटना अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर घना की है। यहां पर किसान अन्नू सिंह का परिवार रहता है। उनके बेटे ऋषिपाल के मुताबिक उनका तहेरे भाई सीताराम से खेत की जमीन को लेकर कुछ विवाद चल रहा है। आरोप है कि 27 अप्रैल की सुबह सीताराम ने नपाई कराने की बात कहकर ऋषिपाल को धोखे से खेत पर बुला लिया। वहां सीताराम के अलावा उसकी मां कलावती, भाई नरेंद्र व भतीजा केशव लाठी-डंडे और गंडासा लिए हुए पहले से मौजूद थे। आरोप है कि चारों ने मिलकर हम...