जहानाबाद, अगस्त 31 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के काको मोड़ - बस स्टैंड के समीप संचालित एक्सिस बैंक के एटीएम में एक शिक्षक के साथ जालसाजी कर उनका एटीएम कार्ड बदलकर 32 हजार पांच सौ रुपये की निकासी कर ली गई। इस संबंध में पटना जिला के इमामगंज थाना अंतर्गत मठियापर गांव के निवासी शैलेंद्र कुमार के आवेदन पर रविवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार ने इसकी पुष्टि की है। बताया गया है कि उक्त व्यक्ति राजकीय मध्य विद्यालय वैना में कार्यरत हैं। बस स्टैंड के समीप एक्सिस बैंक के एटीएम से वे रुपए निकालने के लिए गए थे। धोखाधड़ी से जालसाज ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया और उनके खाते से साढ़े 32 हजार रुपये की निकासी कर ली। जब उन्हें मोबाइल फोन पर निकासी का मैसेज आया तब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ और इसकी सूचना उन्होंन...