फिरोजाबाद, अगस्त 4 -- आगरा के बिचपुरी निवासी एक व्यक्ति को जमीन वापिस करने के बहाने टूंडला बुला कुछ लोगों ने उससे दस लाख रूपये छीन लिए। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट लिखाई है। रूपेश कुमार पुत्र जगन सिंह निवासी बिचपुरी का कहना है कि रामवीर सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी आगरा ने 10 बीघा जमीन नगला जाट मौजा पमारी में आठ नवंबर को तहसील टूंडला में बैनामा कराकर खरीदी। उक्त भूमि को विगत 11अप्रैल 2025 को कमलेश पत्नी महेश चंद्र निवासी नगला जाट को बेच दिया। बैनामे के बाद में महेश चंद्र ने फोन कर कहा कि जो जमीन बेची है वो रामवीर सिंह एवं उसके भाई श्यामवीर की है। जबकि रामवीर ने बैनामा किया है। उक्त जमीन को वापिस करना चाहता हूं। जो पैसा दिया है उसको वापिस कर दो। वह 28 अप्रैल 2025 को अपने पुत्र प्रवीन व साले योगेन्द्र के साथ दस लाख रूपये लेकर टूंडला आया। कम...