मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 6 -- ग्राम कामसपुर खोला थाना मीरापुर निवासी बुजुर्ग महिला गेन्दी पत्नी स्व. अन्तराम ने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर अधिनस्थ अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उसके तीन पुत्र कंवरपाल जितेन्द्र, सतेन्द्र हैं। जिनमे कंवरपाल की मृत्यु हो चुकी है। जितेन्द्र जीवित है तथा सतेन्द्र कम बुद्धि का व्यक्ति है। प्रार्थीया का पुत्र जितेन्द्र बहुत तेज तर्रार शातिर किस्म का व्यक्ति है जिसने 22 सितम्बर को तहसील जानसठ ले जाकर धोखाधडी से कूटरचित दस्तावेज तैयार करके उन पर अंगूठे लगवाकर फर्जी बैनामा करा लिया। जबकि उक्त भूमि प्रार्थीया ने अपने नाबालिग पौते शिवा के नाम 18 मई 2023 को रजिस्टर्ड वसीयत करा दी थी। वृद्धा गेन्दी ने सौंपे पत्र में मांग की कि थानाध्यक्ष मीरापुर को आदेशित कर प्रार्थीया की रिपोर्ट दर्ज कराकर जितेन्द्र के विरूद्ध कड़ी स...