आजमगढ़, अगस्त 26 -- आजमगढ़, संवाददाता। दीदारगंज थाना क्षेत्र के पूक (पुष्पनगर) निवासी बृजेश कुमार ने आरोप लगाया कि उसे अपनी भूमि की पैमाइस करानी थी। गांव के कुछ लोगों ने पैमाइस करनो के लिए तहसील मार्टीनगंज ले गए। मुख्तार नामा तैयार करने के नाम पर 23 जुलाई को उसकी जमीन की रजिस्ट्री करा ली। कोई प्रतिफल भी नही दिया। जानकारी होने पर पीड़ित ने दीवानी में बैनामा रद्द करने के लिए मुकदमा दायर किया है। आरोपी जमीन पर निर्माण करने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने एसपी से मिल कर पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...