बलरामपुर, मई 10 -- कार्रवाई बलरामपुर संवाददाता। मुख्यमंत्री उद्यम ऋण योजना के तहत स्वीकृत ऋण में धोखाधड़ी कर रुपए गमन करने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। धोखाधड़ी करने में बैंक मैनेजर के साथ उसकी सहयोगी भी शामिल है। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना थाना रेहरा बाजार की है। एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि जुवारा निवासी सुनील कुमार वर्मा पुत्र हनुमान वर्मा ने बीते दिनों एसपी को एक प्रार्थना पत्र दिया था। कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री ऋण योजना के तहत 9 लाख रुपए स्वीकृत कराए हैं। इंडियन बैंक मैनेजर व सीएसी संचालक बैंक मैनेजर सहयोगी ने धोखाधड़ी कर 99 हजार रुपए देकर शेष रुपए धोखाधड़ी कर निकल लिए हैं। एएसपी ने बताया कि पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत किया गया है। जांच में घटना सत्य मिलन...