सोनभद्र, नवम्बर 30 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति का केसीसी लोन बनवाकर 90 हजार रूपये हड़पने के मामले में इंडियन बैंक चुर्क शाखा के तत्कालीन ब्रांच मैनेजर गौतम कुमार सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की है। मुसहीं गांव निवासी रंजन कुमार भारती ने दिए तहरीर में आरोप लगाया कि वह इलाहाबाद इण्डियन बैंक शाखा चुर्क का खाता धारक है। बैंक में तत्कालीन ब्रांच मैनेजर गौतम कुमार सिंह, निवासी ग्राम-तुरती, थाना-विक्रमगंज, जिला-रोहतास बिहार थे। 18 मई 2022 को बैंक का 90 हजार रूपये का केसीसी लोन था। अपने केसीसी लोन खाते में उक्त तिथि को जमा किया था। तत्कालीन ब्रांच मैनेजर द्वारा प्रार्थी के लोन चुकला जमा करने, एवं लोन का खाता बन्द करने के एवज में कुछ खाली प्रपत्रों पर हस्ताक्ष...