सोनभद्र, अप्रैल 24 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने जमीन का बैनामा लेने के बाद भी दूसरे को बेचने के मामले में ग्राम पंचायत बहुअरा के तत्कालीन ग्राम प्रधान सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वाराणसी जिले के बनपुरवा व हालपता बहुअरा निवासी मुन्नी देवी ने आरोप लगाया कि उसने बहुअरा निवासी लालचन्द्र से जमीन खरीदा था। तब से जमीन पर कब्जा कर जोत कोड करती आ रही है। लेकिन जमीन का खारिज दाखिल नहीं हो पाया था। चूंकि लालचन्द्र का कोई औलाद नही था, लिहाजा विक्री जमीन किसी के नाम जरिए वरासत नामांतरित नहीं हुई। लालचन्द्र किसी को वसीयत भी नहीं लिखी थी। इसी बीच गांव के ही संजय कुमार ने फर्जी तरीके से लालचन्द्र की जमीन अपने नाम से नामांतरित कराकर मन्नी देवी पत्नी छट्ठू, निवासी...