जौनपुर, अप्रैल 15 -- जौनपुर। धोखाधड़ी के एक मामले में एसपी के आदेश पर कलक्ट्रेट कर्मचारी समेत सात के खिलाफ लाइन बाजार पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। सुजानगंज के पियारेपुर निवासी प्यारेलाल निषाद ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया था कि उनकी बहू पुष्पा देवी वर्तमान में प्रधान है। पड़ोसी फौजदार यादव, शिवकुमार, जगदीश, अरुण, बिंदू देवी व पूर्व प्रधान रिंकी देवी भू-माफिया व दबंग किस्म के हैं। वह प्रधानी की रंजिश भी रखते हैं। उसने बहू पुष्पा के नाम 16 सितंबर 2016 को एक बैनामा कराया था। जमीन सड़क के किनारे है और कीमती है। सभी आरोपियों ने षड्यंत्र करके कलक्ट्रेट के रिकॉर्ड रूम में संचित भू-नक्शा में रिकॉर्ड रूम के कर्मचारी को मिलाकर नुकसान पहुंचाने की नियत से सरकारी कागजात नक्शा में कूटरचना तथा जालसाजी किया और पूरब सड़क के भाग से उसकी आराजी नम्बर को ...