मऊ, जून 22 -- घोसी। जमीन दिलाने के नाम पर तीन करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के पांच आरोपियों में से एक आरोपी फरार है। शेष चार जेल में हैं। न्यायालय के आदेश पर घोसी कोतवाली पुलिस ने रविवार को फरार आरोपी मोहम्मद शाहिद के घर डुगडुगी पिटवाकर कुर्की की नोटिस चस्पा किया। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर निवासी पांच सगे भाइयों ने वर्ष 2016 में घोसी और लखनऊ में जमीन दिलाने के नाम पर कुल 24 लोगों से तीन करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी। धोखाधड़ी के मामले में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपितों के विरुध्द विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। मामले में नामजद चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि एक अभियुक्त अब भी फरार है। न्यायालय के आदेश पर रविवार को कोतवाली के अपराध निरीक्षक मोतीलाल पटेल, उपनिरीक्षक अशोक सिंह ने फरार...