बलरामपुर, जून 18 -- बलरामपुर, संवाददाता। कोतवाली देहात में धोखाधड़ी के मामले में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि मथुरा जिले के थाना बलदेव ग्राम सुखदेव बुजुर्ग निवासी सीताराम पुत्र दीवान सिंह के खिलाफ वर्ष 2023 में कोतवाली देहात में धोखाधड़ी के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है। बताया कि इस शातिर अपराधी को जो व्यक्ति बंदी बनाएगा उसे 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...