मुंगेर, जुलाई 29 -- मुंगेर, निज संवाददाता । पूरबसराय थाना की पुलिस ने धोखाधड़ी मामले के आरोपी बड़ी बाजार निवासी मो. वली को गुप्त सूचना के आधार पर जेएमएस कालेज के समीप से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी की तबियत थाना लाने पर बिगड़ गई। जिसे पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से रेफर होने पर नेशनल हॉस्पीटल निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। मो.वली के विरूद्ध हाजीसुजान निवासी मो.मुमताज ने धोखाधड़ी की प्राथमिकी पूरबसराय थाना में दर्ज कराया था। पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार मो.वली को थाना लाया गया। जहां उसकी तबियत बिगड़ने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक द्वारा रेफर किए जाने पर उसे सदर अस्पताल के पीछे स्थित नेशनल हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। जहां पुलि...