आजमगढ़, अक्टूबर 1 -- आजमगढ़, संवाददाता। रानी की सराय थाने की पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी करने के मुकदमे में वांछित चल रही एक महिला को मंगलवार की दोपहर सदर तहसील के समीप से गिरफ्तार कर लिया। रानी की सराय थाना क्षेत्र के चक सेठवल गांव निवासी संतोष कुमार यादव ने 10 जुलाई को रानी की सराय थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उसने आरोप लगाया था कि विद्यावती देवी ने फर्जी रजिस्ट्रेशन और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उनके और उनकी मां के फर्जी हस्ताक्षर के साथ-साथ फर्जी आईडी पेश की थी। संतोष की तहरीर पर रानी की सराय थाना की पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की दोपहर सदर तहसील परिसर के समीप से वांछित चल रही महिला को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई विद्यावती देवी मूल रूप से मुबा...