मेरठ, नवम्बर 30 -- मीनाक्षीपुरम कॉलोनी निवासी महिला से फ्लैट के नाम पर 37 लाख की ठगी के मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अमित मिरिंडा समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मीनाक्षीपुरम निवासी नीलम चौधरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया 2012 में उनकी मुलाकात मवाना निवासी ओमकार सिंह से हुई थी। ओमकार सिंह ने मवाना में प्लॉट दिलवाने की एवज में 14 लाख 50 हजार रुपये ले लिए। ओमकार सिंह ने शक्ति सिंह से मिलवाते हुए पल्लवपुरम में एक फ्लैट दिखाया। महिला ने 22 लाख 50 हजार रुपये शक्ति सिंह को दे दिए। कुछ समय बाद महिला ने जब ओमकार सिंह से फ्लैट की चॉबी मांगी तो उसने कहा कि शक्ति सिंह अभी जेल में है। जेल से आने के बाद फ्लैट की रजिस्ट्री हो जाएगी। महिला के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर अमित मिरिंडा ने घर आकर महिला को जान से मारने की धमकी दी। कई साल बाद भी आर...