बलरामपुर, जुलाई 19 -- बलरामपुर संवाददाता। थाना कोतवाली उतरौला पुलिस ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर असली जमीन मालिक के स्थान पर अन्य व्यक्ति को खड़ा कर एग्रीमेंट करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। एसपी विकास कुमार ने बताया कि मोहल्ला रफीनगर निवासी हकीकुल्लाह ने तहरीर दिया कि अरशद सहित आठ लोगों ने ऊंट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन मालिक के जगह पर अन्य व्यक्ति को खड़ा कर इकरारनामा करवा लिया है। उन्होंने बताया कि तुरंत धोखाधड़ी जालसाजी सहित अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस टीम लगाई गई। जिसकी जांच एएसपी विशाल पांडेय ने करते हुए टीम लगाई। पुलिस टीम ने अरशद पुत्र नियाज अहमद, गुलाम अली पुत्र अप्पू, मोहम्मद अरमान पुत्र हसन अली, ननकन पुत्र राम चरित्र, शहाबुद्दी...