हरदोई, दिसम्बर 4 -- हरदोई। लखनऊ से आई पुलिस ने शहर कोतवाली के मोहल्ला कोयलबाग कालोनी में दो युवकों को गिरफ्तार किया। उन्हें पकड़कर लखनऊ ले गए है। लखनऊ के कृष्णानगर थाने में धोखाधड़ी, एससी एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में वर्ष 2006 में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों के हरदोई मे होने की जानकारी मिली। इस पर निरीक्षक विनोद कुमार, उप निरीक्षक अमर सिंह के साथ पुलिस टीम ने शहर के मोहल्ला कोयलबाल कालोनी में छापा मारा। यहां से अजय तलवार उर्फ सोनू और विजय तलवार निवासी कोयलबाग सिविल लाइंस कोतवाली शहर को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद इन्हें लेकर लखनऊ रवाना हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...