मुंगेर, अगस्त 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता । धोखाधड़ी की शिकार महिला सिपाही का 34 हजार रुपया तीन माह बाद साइबर थाना की ओर से बुधवार को वापस कराया गया। साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी राकेश रंजन ने बताया कि पुलिस लाइन मुंगेर में पदस्थापित महिला सिपाही लालशा कुमारी ने मई माह में साइबर थाना में आवेदन देकर लिखित शिकायत दर्ज कराया था। जिसमें बताया था कि राशि ट्रांसफर करने के दौरान 34 हजार रुपया भूलवश दूसरे के बैंक एकाउंट में चला गया था। लेकिन ट्रांसर्फर हुई राशि की डिमांड करने पर राशि लौटाने से मना कर दिया। महिला सिपाही की शिकायत दर्ज करने के बाद साइबर थाना द्वारा जिसके एकाउंट में राशि ट्रांसफर हुआ था उसका तथा उसकी पत्नी का बैंक एकाउंट फ्रीज कराया गया। तत्पश्चात आरा से आकर उक्त व्यक्ति ने अपने बैंक खाता में आई राशि 34 हजार रुपया को वापस किया। जिसे मह...