रामपुर, मई 5 -- दलपतपुर के दो व्यक्तियों पर फर्जीवाड़ा किए जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय मंडी के आढ़तियों ने बंधक बना लिया। साथ ही दोनों को बंधक बनाकर पीटा। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। रविवार की दोपहर स्थानीय मंडी के आढ़तियों ने दलपतपुर निवासी दो व्यक्तियों को पकड़ लिया। उन्हें एक दुकान में बंधक बना लिया गया और उनके साथ जमकर मारपीट की गई। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों युवकों को छुड़ाकर अपने साथ कोतवाली ले आई। युवकों ने पुलिस को बताया कि वह दलपतपुर क्षेत्र से अनाज की खरीद फरोख्त का कार्य करते हैं। रविवार को भी वह अनाज भरकर स्थानीय मंडी लेकर आए थे। मगर यहां आढ़तियों ने उनके ऊपर फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए बंधक बना लिया। साथ ही उनका माल तक जब्त कर लिया। इसके अलावा उनके साथ मारपीट तक की गई...