हरदोई, मई 2 -- हरदोई। धोखाधड़ी कर पीड़ित की जमीन को बेच दिया। पूछने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम के निर्देश पर कोतवाली शहर में चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के बिजगवां गांव निवासी सुशील कुमार वर्तमान समय में कोतवाली देहात क्षेत्र के आनंग बेहटा में रहते हैं। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह को एक मई को शिकायती पत्र दिया गया। जिसमें बताया की 9 फरवरी 2025 को बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के बिजगवां निवासी अमित कुमार, उनकी पत्नी भावना, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव ने धोखाधड़ी करके उसकी जमीन विक्रय कर दी। पूछे जाने पर आरोपियों ने उसे गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कि...