फरीदाबाद, जून 28 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। धोखाधड़ी कर जमीन बेचने के नाम पर 70 लाख रुपये की ठगे करने के मामले में तिगांव थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव अमान, बलिया यूपी निवासी प्रवीन कुमार राय की पत्नी जसमीन जादौन ने बताया कि उसने खादर में एक एकड़ जमीन का सौंदा लक्ष्मण निवासी यादव कम्पलैक्स ओल्ड फरीदाबाद से 80 लाख रुपये में किया था। जिसमें बिचौलिया के रूप में छोटे लाल यादव उर्फ डॉक्टर निवासी फ्रैंडस कॉलोनी थे। जिसमें उसने 10 लाख रुपये नकद दिए गए और 60 लाख रुपये बैंक से ट्रांसफर किए गए। पीड़ित का आरोप है कि इस मामले में नरेंद्र कुमार उर्फ लाला निवासी गांव महमुदपुर शामिल है, वह उसे जमीन का कब्जा देने का झांसा देता रहा। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि लक्ष्मण व छोटे लाल से वह अनेक बार जमीन की रजिस्ट्री करने या फिर पैसा वापिस...