संभल, जुलाई 9 -- मृतक कांस्टेबिल की पत्नी की ओर से पति की मृत्यु के बाद साझेदारी पर धोखाधड़ी कर जमीन बेचने के आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पीड़ित महिला वीना शर्मा निवासी मोहल्ला विकास नगर कोतवाली चन्दौसी ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसके पति कंछीलाल शर्मा पुलिस विभाग में थे। 2019 में पति पुलिस सेवा से रिटायर होने के बाद बहजोई निवासी एक युवक के साथ जमीन खरीदने-बेचने का काम करते थे। पति ने युवक के साथ 25 प्रतिशत साझे में गांव बेरीखेड़ा में 63 बीघा व कान्हू धामपुर में 68 बीघा खेती की जमीन खरीदी थी। 11 मई को पति की आकस्मिक मृत्यु हो गई। इसके बाद युवक ने 17 मई को गांव बेरीखेड़ा में स्थित 63 में से 54 बीघा जमीन बिना उसकी जानकारी के बेच दी। जब युवक से इसको लेकर बातचीत की तो, युवक ने पति की रकम हड़पने की नीयत से फर्जी हिसाब क...