अररिया, अगस्त 20 -- रानीगंज। एक संवाददाता रानीगंज क्षेत्र में धोखाधड़ी कर जमीन का केवाला व नामांतरण करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर रामपुर गांव के इरशाद आलम ने भूअर्जन पदाधिकारी को आवेदन देकर बताया है की मेरे परदादा के नाम से जमीन का खतियान दर्ज है। इसमें दो एकड़ 29 डिसमिल जमीन में से फर्जी केवाला के आधार पर नामांतरण करवा लिया गया है। फर्जी केवाला के आधार पर एलपीसी औऱ रसीद भी करवा लिया है। यह जमीन अररिया-सुपौल रेलवे लाइन में गयी है। फर्जी केवाला करवाने वाले भूअर्जन कार्यालय से मुआवजा लेने की फिराक में है। वहीं इस मामले को लेकर जिला अवर निबंधक के द्वारा रानीगंज अंचलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर केबाला की सत्यापन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा है। इधर रानीगंज अंचलाधिकारी शंभु प्रसाद साह ने बताया कि इस तरह की जानकारी नहीं है। यदि कोई गलत...