सोनभद्र, फरवरी 24 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने 95 हजार की धोखाधड़ी करके आनलाइन पैसा निकालने के मामले में रविवार को मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़ित पटेल कुमार निवासी महादेव कालोनी एमआरएस कोचिंग के पास की तहरीर पर की है। पीड़ित ने दी तहरीर में बताया है कि बीते 19 अक्टूबर को कूकू एफएम पर सब क्रिप्सन के नाम पर दो बार 29,900 रुपया काट लिया गया। इसके बाद बीते 2 नवंबर को कस्टमर केयर पर शिकायत करने के बाद दूसरे नंबर से पैसा लौटाने के संबंध में काल आया। इसके बाद व्यक्ति ने 95 हजार रुपया कटने की बात कही और साथ ही पैसा काटने का मैसेज भी भेजा। पैसा और काटने का भय दिखाकर उसने मुझे वाट्सअप पर वीडियो काल करके स्की शेयरिंग करने को बोला तथा बताया कि फोन पे पर रिफंड करने के बहाने धोखाधड़ी कर कुल 95हजार रुपया खाते से कट लिया गया है...