बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- नगर निवासी युवक ने धोखाधड़ी कर खाते से ऑनलाइन 70 हजार निकालने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नगर के मोहल्ला सरायझाझन निवासी नदीम अहमद ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि नगर के एक निजी बैंक में उनका खाता है। 12 सितंबर को उनकी जानकारी, सहमति के बगैर उनके खाते से धोखाधड़ी करते हुए तीन बार में ऑनलाइन 70 हजार रुपये निकाल लिए गए। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद उन्हें खाते से रुपये निकालने की जानकारी हुई। जिसके संबंध में उन्होंने साइबर सेल में शिकायत करने के साथ ही पुलिस में भी ऑनलाइन शिकायत की थी। पीड़ित ने मामले में जांच कर उनके रुपये वापस दिलाने की मांग की। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ह...