दरभंगा, सितम्बर 22 -- गौड़ाबौराम। गौड़ाबौराम प्रखंड में पदस्थापित आइसीडीएस के एक सुपरवाइजर पर एक सेवानिवृत्त व्यक्ति से सादे कागज पर अंगूठे का निशान लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी कसरौड़ गांव निवासी सत्य नारायण यादव के पुत्र राजेश यादव ने एसडीपीजीआरओ के यहां दायर याचिका में आरोप लगाया है कि गौड़ाबौराम प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय की सुपरवाइजर आशा कुमारी ने धोखाधड़ी कर उनके बीमार पिता से एक सादे कागज पर निशान ले लिया, जबकि उनके पिता सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी रहे हैं। इधर, सुपरवाइजर आशा कुमारी ने इस आरोप को निराधार बताया और कहा कि उनके विरुद्ध लगाये गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 146 की आमसभा की सूचना देने के निमित्त उनसे निशान लिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...