ललितपुर, नवम्बर 28 -- ललितपुर। कूटरिचत दस्तावेज तैयार करके बजाज फाइनेन्स कम्पनी लिमिटेड और आम लोगों के साथ एक करोड़ इकहत्तर लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले चार शातिर ठगों कोतवाली सदर पुलिस ने धर दबोचा। इनके पास से चार स्मार्ट मोबाइल फोन और 4900 रुपये और कई प्रपत्र बरामद हुए हैं। बजाज फाइनेन्स लिमिटेड झोखन बाग इलाइट चौराहा जनपद झांसी के असिस्टेन्ट मैनेजर रिस्क संदीप सिंह सोलंकी पुत्र लक्ष्मन सिंह सोलंकी इस फर्जीवाड़े के बाद आरोपित महेन्द्र बरार, नवनीत आदि सात व्यक्तियों के विरुद्ध, धोखाधड़ी, षड्यंत्रपूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बजाज फाइनेन्स कम्पनी को करीब 1,71,01,703 रुपये की क्षति पहुंचाने के सम्बन्ध में अभियोग कोतवाली ललितपुर में पंजीकृत कराया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने जांच के लिए एसआईटी गठित क...