मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 31 -- फुगाना पुलिस ने डबल करने का लालच देकर आभूषण ठग कर ले जाने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से आभूषण बरामद कर महिला का चालान कर दिया। गांव फुगाना निवासी इन्दल कश्यप पुत्र बलजोर सिंह ने फुगाना पुलिस को तहरीर देते हुए कहा था कि मेरे लड़के बादल की पत्नी वंशिका के मोबाइल पर इंस्टाग्राम से चैट द्वारा वार्ता होने लगी, तो उसने अपना नाम शहजाद बताया और कहा कि हम पैसा एक माह में डबल कर देते हैं। मेरी पुत्रवधु ने कहा कि मेरे पास पैसे नही है। शहजाद ने आभूषण डबल करने का लालच दिया। गत सात दिसम्बर को गाड़ी से हमारे घर आए चालक ने अपना नाम रूपेश कुमार व उसमें बैठी एक महिला ने अपना नाम दीपाली फरीदाबाद सेक्टर 75 का बताया। जो मेरी पुत्रवधु से सोने चांदी के आभूषण लेकर चले गए। उसके बाद वंशिका की मामी सुनीता पत्नी विक्रम ...