रामपुर, नवम्बर 7 -- शहजादनगर थाना क्षेत्र के लालूनगला गांव निवासी जाकिर की शादी खजुरिया थाना क्षेत्र के चंदुआ गांव निवासी आरिफ जहां से हुई थी। शादी के बाद पीड़ित ने 11.5 लाख रुपये अपने साले को उधार दिए थे। रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने पटवाई में एक भूमि का बैनामा कराने की बात कहीं थी। साले की बात पर विश्वास कर 1.50 लाख रुपये और देकर बैनामा कराना तय हुआ। लेकिन, बाद में जानकारी में सामने आया कि आरोपी उसके साथ धोखाधड़ी कर रहे है। जिस पर पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरिफ जहां, रिजवान, इमरान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...