रामपुर, अगस्त 3 -- नौरंगपुर गांव निवासी प्रेमवती की काशीपुर तहसील सदर में जमीन है। आरोप है कि मंगल सैन व बाबूराम द्वारा उक्त भूमि पर कब्जे की साजिश की जा रही है। वाद रामपुर न्यायालय में विचाराधीन है। प्रेमवती ने आरोप लगाया कि विपक्षियों द्वारा न्यायालय के नाम और मुहरों की नकल करते हुए एक फर्जी अस्थायी निषेधाज्ञा आदेश तैयार किया गया। जिसकी सत्यापित प्रति उन्हें रजिस्टर्ड डाक से भेजी गई। जब इस फर्जी आदेश की सच्चाई जानकर उन्होंने विरोध किया तो 13 जुलाई को मंदिर जाते समय रास्ते में मंगल सैन, बाबूराम, नासिर, सदाकत हाजी व दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें जबरन रोककर धमकाया और खाली कागजों पर अंगूठा लगवाया। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...