संतकबीरनगर, जनवरी 28 -- बखिरा, हिन्दुस्तान संवाद। बभनी गांव निवासी एक व्यक्ति की दूकान पर कार्यरत व्यक्ति ने बदनीयत से चेक में अंकित तिथि बदलकर दो लाख तीस हजार का भुगतान अपने खाते में करवा लिया। शक होने पर शाखा प्रबन्धक ने आरोपी के खाते से मूल खाते में पूरी रकम स्थानांतरित कर दिया। पीड़ित खाता धारक ने आरोपी पर विश्वासघात के मामले में केस दर्ज कराया है। राधेश्याम मौर्या पुत्र शिवमूर्ति ने बताया बभनी गांव स्थित बिल्डिंग मेटेरियल के दूकान की देखभाल के लिए गांव के ही सन्दीप कुमार को अपनी दुकान पर काम के लिए रख लिया था। काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहने की वजह से उसने 10 नवम्बर 2024 को दो-तीन चेक पर हस्ताक्षर करके चेकबुक दुकान में ही रख दिया था। बाहर से वापस आने पर चेकबुक से एक चेक गायब मिला। पूछने पर आरोपी कर्मचारी संदीप मौर्य ने गलत होने पर ...