विकासनगर, जुलाई 3 -- विकासनगर कोतवाली पुलिस ने धोखाधडी, चोरी और आर्म्स एक्ट के तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कोर्ट की ओर से गैर जमानती वारंट जारी किए थे। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि गुरुवार को तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक वारंटी बुरहान पुत्र इमरान निवासी विशाल कॉलोनी डाकपत्थर के खिलाफ वर्ष 2019 में धोखाधडी और महिला से मारपीट कर लज्जा भंग करने दूसरे आरोपी राहुल ठाकुर, पुत्र राजकुमार ठाकुर निवासी मेहूंवाला खालसा के खिलफ चोरी व अकरम पुत्र अशरफ निवासी कुरैशी मोहल्ला विकासनगर के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज है। तीनों के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किए थे। तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हि...