बिजनौर, अक्टूबर 3 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति फेस-5 के अंतर्गत छात्र-छात्राओं में शिक्षिकाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिला सुरक्षा साइबर वह सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सीओ देश दीपक सिंह ने बताया कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, उत्पीड़न, साइबर अपराध या धोखाधड़ी की स्थिति में बिना संकोच तत्काल पुलिस से संपर्क कर सकते है। साइबर अपराधों से बचाव के उपाय समझे गए सोशल मीडिया व सुरक्षित रहने ऑनलाइन फ्रॉड फिक्सिंग और व्यक्तिगत डाटा की सुरक्षा पर विस्तार रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में साथ ही साइबर धमकी की स्थिति में शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन नंबर और ऑनलाइन पोर्टल्स की जानकारी भी दी गई है। छात्राओ को सम्मानित किया। मौके पर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार, महिल...