सहारनपुर, अगस्त 3 -- सहारनपुर कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में धोखाधड़ी से भूमि का बैनामा करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने अपने रिश्तेदारों सहित 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नई दिल्ली में फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी सन्नी भाटिया ने दर्ज कराए मामले में बताया कि उसके अनिल भाटिया, चचेरे भाई सचिन भाटिया, रिश्तेदार राजा भाटिया, शकुंतला भाटिया और घर के नौकर मुस्तकीम समेत कई लोगों ने पिता अरुण भाटिया व दादा के फर्जी हस्ताक्षर से पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार की। यह दस्तावेज पांच रुपये के बिना स्टांप वेंडर की मुहर वाले स्टांप पेपर पर तैयार किया गया, जिसमें गांव दाबकी जुनारदार की खसरा संख्या 222, रकबा 0.3280 हेक्टेयर जमीन को फर्जी तरीके से उनके नाम से किसी और के पक्ष में दर्शाया गया। सन्नी भाटिया ने आरोप लगाया कि उक्त फर्जी दस्तावेजों को आपराधिक मामले म...