हापुड़, अगस्त 25 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव बझैड़ा खुर्द में धोखाधड़ी से किसान की 9 बीघा जमीन का इकरारनामा करा कर जमीन को हड़प लिया। पीड़ित किसान ने न्यायालय का दरवाजा खट खटाया था। न्यायालय के आदेश पर महिला समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। किसान का आरोप है कि एक सप्ताह के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। कोतवाली के चक्कर काट काट कर परेशान है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में पीड़ित किसान अनिल कुमार ने बताया कि वो 9 बीघा जमीन पर खेती बाड़ी कर परिवार का पालन पोषण करते है। पुत्री की शादी होने के चलते रुपये की तंगी होने के कारण तीन बीघा जमीन बेचने की बात चल रही थी। गांव के रहने वाले शिवप्रताप ने तीन बीघा जमीन को अच्छे दामों में बेचने की बात बोल कर बांके बिहारी मंडप के पास रहने वाले अनुज कुमार मित्तल से...