गाज़ियाबाद, जनवरी 19 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जीडीए में सोमवार को प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों को साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी दी गई। यह जानकारी एक निजी बैंक के साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने दी। उन्होंने असली और नकली बैंक कॉल्स के बीच अंतर समझाया। एक्सपर्ट्स ने बताया कि अब ठग सिर्फ ओटीपी ही नहीं मांगते, बल्कि स्क्रीन शेयरिंग ऐप या फर्जी लिंक भेजकर भी पूरा फोन हैक कर लेते हैं। इससे बचने के लिए एपीके फाइल को मोबाइल पर खोलना नहीं चाहिए। साइबर ठग आपके व्हाट्सएप पर एपीके फाइल का लिंक भेजते है, जिसे खोलते ही मोबाइल हैक हो जाता है। इस वर्कशॉप में जीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर बाबू और फील्ड स्टाफ तक शामिल हुए। सभी ने अपनी शंकाओं को दूर किया। इस कार्यक्रम का मकसद जीडीए के अधिकारियों और कर्मचारियों को साइबर ठगों के नए-नए तर...