अमरोहा, जून 1 -- धोखाधड़ी से प्लॉट बेचकर सात लाख रुपये हड़प लिए गए। बाद में प्लॉट दूसरे व्यक्ति को बेच दिया गया। तकादा करने पर रुपये लौटाने से इनकार कर दिया गया। मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दानिशमंदान निवासी मोहम्मद युसूफ की पत्नी शाजिया का आरोप है कि चार साल पहले साल 2021 में उन्होंने मोहल्ला कुरैशी में एक मीनार मस्जिद के पास निवासी शरफुद्दीन व मोहल्ला नखासा निवासी नईम से कुरैशी की गली नंबर 14 में करीब 150 गज का प्लॉट का सौदा 7.30 लाख रुपये में तय किया था। दंपति ने सात लाख रुपये शरफुद्दीन व नईम को दिए थे। बाद में आरोपी बकाया 30 हजार रुपये मांगने लगे लेकिन घरेलू परेशानियों की वजह से शाजिया और उसका पति मोहम्मद यूसुफ उन्हें 30 हजार रुपये नहीं दे पाए। आरोप है कि पीड़िता ने अपने तहे...