हाथरस, जून 17 -- - कोतवाली मुरसान में पुलिस कर्मी पर दर्ज हैं धोखाधड़ी के दो मुकदमे मुरसान। एसपी से की गई शिकायत के बाद धोखाधड़ी के आरोपी सिपाही के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। अब आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। मुरसान के गांव कोटा निवासी योगेश कुमार सारस्वत पुत्र मूलचन्द्र सारस्वत अपने गांव की मार्केट में भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र चलाते हैं। केंद्र का संचालन उनकी पत्नी कमलेश के नाम से हो रहा है। आरोप है कि आरक्षी ग़जेन्द्र सिहं यादव केन्द्र पर आया और मोहित चौहान से जो कि केंद्र पर रहता है से धोखाधडी से पुलिस की वर्दी में आकर पैटीएम के माध्यम से तीस हजार रुपये डलवाकर उसे चकमा देकर भाग गया। इस मामले की शिकायत थाने में की गई। इसके बाद से सिपाही थाने गैर हाजिर रहा व फोन नहीं उठाता था। इस पूरे मामले की श...