बहराइच, अगस्त 27 -- बहराइच। रेलवे में नौकरी के नाम पर आठ लाख की ठगी के शिकार थाना पयागपुर,पंडित पुरवा चैसार निवासी रोहित कुमार मिश्रा से पुलिस ने रिकार्ड लिए हैं। हालांकि अभी पुलिस इस मामले में पीड़ित युवक से ही जानकारी जुटा रही है। आरोपी से पूछताछ नहीं हो सकी है। आठ लाख की ठगी करने वाला आरोपी संदीप कुमार सिंह मोनू त्रिकोलिया हुजूरपुर का रहने वाला है। उसे डेढ़ लाख रुपए अकाउंट में और साढ़े छह लाख रुपए नगद नौकरी के नाम पर लिया था। युवक के पास नगद रुपए देते हुए फोटो वीडियो भी है। दरअसल डी ग्रुप की नौकरी दिलाने के नाम पर संदीप कुमार सिंह मोनू ने पैसे लिए थे। इसकी परीक्षा वर्ष 2022 में हुई थी। उसने कहा कि नौकरी दिला देगा। दिसम्बर जब रिजल्ट आया तो युवक का उसमें सिलेक्शन नहीं हुआ। जब युवक ने उससे इस सम्बंध पूछा तो उसने कहा कि इंतजार कीजिए। दूसरी...