रामपुर, मार्च 4 -- स्वार। एससी एसटी एक्ट का अभियोग लिखाकर अनुचित रूप से धोखाधड़ी से धन प्राप्त करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नगर के मोहल्ला अगलगा निवासी मेहंदी हसन ने दो अक्तूबर को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि कोतवाली के गांव पैगम्बरपुर निवासी रामपाल ने एससी एसटी एक्ट का अभियोग लिखाकर अनुचित रूप से धोखाधड़ी से धन प्राप्त करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान अभियोग में साक्ष्य सही पाया गया। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि धोखाधड़ी का आरोपी घर पर मौजूद है। पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी रामपाल को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजा है। वही दूसरी तरफ पुलिस ने मुकदमे में वांछित चल रहे नगर के मोहल्ला चक स्वार ...