रुद्रपुर, मई 23 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एक युवक पर ठेला संचालक से धोखाधड़ी कर उसके नाम से 74 हजार रुपये का लोन लेने का आरोप है। शुक्रवार को पीड़ित ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराने की मांग की है। नीलकंठ फेस-1 लालपुर किच्छा निवासी राकेश पुत्र छोटेलाल ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि वह अपने क्षेत्र में खानपान का ठेला लगाता है। उसने ठेले पर अपने बैंक खाते से जुड़ा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का क्यूआर कोड लगाया है। करीब एक माह पूर्व उसके ऑनलाइन पेमेंट का स्पीकर खराब हो गया। इस पर उसने स्पीकर खराब होने की ऑनलाइन शिकायत की। इसके बाद उसके ठेले पर विकास नाम का युवक आया था। विकास ने मोबाइल के जरिए उसका फिंगरप्रिंट और आधार कार्ड की डिटेल ली थी और उसके ठेले में नया क्यूआर कोड लगाकर चला गया। आरोप है कि उस दिन के बाद स...