मुरादाबाद, जून 4 -- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के आदेश पर थाना डिलारी पुलिस ने धोखाधड़ी से जमीन बेचने के आरोप में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव जहांगीरपुर निवासी पंकज कुमार ने एसएसपी को लिखित शिकायत देकर बताया कि गांव जटपुरा निवासी शाहनवाज हुसैन और इशरत जहां आदि ने गांव स्थित कृषि भूमि की गाटा संख्या 137 जिसका रकबा 0.287 हेक्टेयर है,16 लाख रुपए में बेच दी,इसका मैंने 8,00,000 लाख के बयाने के तौर पर विभिन्न बैंकों के चेकों के माध्यम से देकर रजिस्टर्ड इकरार नामा कराकर बैनामे की तिथि नियत कर दी। आरोप है कि इकरार नामा की मियाद निकलने से पहले ही अवैध रूप से अन्य लोगों के नाम रजिस्ट्री करा दी, जिसका पता लगने पर वह दंग रह गए। मामले को निपटाने के लिए पंचायत बिठाई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलने पर पीड़ित ने एसएसपी मुरादाबाद को लिखित ...