आगरा, नवम्बर 20 -- पटियाली तहसील में एक ग्रामीण की मृत्यु के प्रमाण पत्र में हेराफेरी कर धोखाधड़ी से जमीन की वसीयत अन्य लोगों के नाम कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में एसपी के आदेश पर पटियाली के उप निबंधक, ग्राम पंचायत अधिकारी समेत छह नामजद लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। पटियाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी के आदेश पर पटियाली थाना में दर्ज हुई रिपोर्ट में रामनरेश सिंह पुत्र गजराज सिंह निवासी बुधूपुर गढिया पटियाली ने बताया है कि उसके पिता दो भाई गजराज सिंह एवं अतिवीर सिंह थे। अतिवीर सिंह की शादी नहीं हुई थी। जबकि वह तीन भाई रामनरेश, दिनेश, विश्वनाथ थे। तीनों भाइयों ने पिता के हिस्से की जमीन का बंटवारा कर लिया। इसी दौरान अतिवीर सिंह की स्वभाविक मृत्यु 17 मार्च 2022 को हो गई। अतिवीर सिंह के ह...