बदायूं, अप्रैल 9 -- बदायूं, संवाददाता। उझानी कोतवाली के पलिया पुख्ता गांव के लोगों के नाम पर फर्जी बैंक खाते खोलकर बड़ी रकम मंगवाने में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने जांच पूरी कर रिपोर्ट उझानी पुलिस को सौंप दी है। रिपोर्ट के आधार पर अब उझानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके बाद साइबर थाना पुलिस तफ्तीश करेगी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह गिरोह संगठित तरीके से काम कर रहा था। इसकी जड़ें कई राज्यों तक फैली हैं। दिल्ली से पकड़े गए उझानी कोतवाली क्षेत्र के पलिया पुख्ता गांव निवासी जनसेवा केंद्र संचालक और मुख्य आरोपी रामगोपाल से वहीं पूछताछ जारी है। रामगोपाल से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर अन्य संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है। आरोप है कि रामगोपाल ने लोगों के किसान सम्मान निधि और राशन कार्ड की केवाईसी कराने के ना...