बहराइच, मई 11 -- रिसिया, संवाददाता। रिसिया इलाके के भैसाही के एक युवक के कुछ साथियों ने बहाने से उसे बैंक ले जाकर उसके आईडी प्रूफ से खाता खुलवाया। खाताधारक के नाम एटीएम, चेकबुक आंवटन कराई गई। युवक के कुछ चेक पर उसके दस्तखत कराए गए। जब युवक को खाते में करोड़ों की धनराशि आने व बैंक से निकाल लिए जाने की भनक लगी। तो उसके होश फाख्ता हो गए। युवक की तहरीर पर मामला साइबर क्राइम थाने के हवाले किए जाने पर पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ को उठाया है। रिसिया थाने के भैंसाही गांव निवासी अंकित कुमार वर्मा पुत्र राम गोपाल वर्मा के कुछ साथियों ने उसे समझाया कि उनका कुछ धन फंसा हुआ है। जो उनके खातों में आया, तो परिजन ले लेंगे। इसलिए उसे समझा कर शहर स्थित यूको बैंक की ब्रांच लाए। वहां अनिल के नाम से खाता खुलवाया गया। खाता खुलने पर बैंक पासबुक, एटीएम, चेक बुक आ...