गाज़ियाबाद, मई 4 -- लोनी। ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर ने 50 वर्ग गज का भूखंड दो लोगों को बेच दिया। धोखाधड़ी का पता चलने पर एक पीड़ित की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दिल्ली उत्तम नगर निवासी इस्लाम ने बताया कि दस माह पहले ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र की रेखा गार्डन कॉलोनी में रहने वाले प्राॅपर्टी डीलर गुलफाम से 50 वर्ग गज का प्लॉट सात लाख पचास हजार रुपये में खरीदा था। पीड़ित ने डीलर को एक लाख साठ हजार रुपये बतौर पेशगी दी थी, जबकि शेष रकम रजिस्ट्री पर देनी तय हुई थी। पीड़ित का आरोप है कि प्राॅपर्टी डीलर से प्लॉट की चारदीवारी कराने की बात कही तो वह आनाकानी करने लगा। इस पर वह प्लॉट पर पहुंचे तो पता चला कि प्राॅपर्टी डीलर ने वही प्लॉट किसी दूसरे व्यक्ति को भी बेच रखा है। धोखाधड़ी का पता चलने पर पीड़ित ने रकम वापस मांगी तो आरोपी न...