सुल्तानपुर, जुलाई 22 -- दोस्तपुर, संवाददाता दोस्तपुर थाना क्षेत्र के बरवा गंगापुर के न्यू पंकज ट्रेडर्स के मालिक धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने करोड़ों रुपये की ठगी, फर्जी आरटीजीएस ट्रांजेक्शन और जान से मारने की धमकी को लेकर रामजतन वर्मा, मनोज उपाध्याय व उनके पिता हीरालाल के खिलाफ दोस्तपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। धर्मेन्द्र के अनुसार गेहूं की आपूर्ति के एवज में करीब ढाई करोड़ का बकाया था। जिसके भुगतान के लिए पहले 45 लाख रुपये का चेक दिया गया जो बाउंस हो गया। बाद में एक समझौते के तहत आरोपितों ने 1.10 करोड़ रुपये का फर्जी आरटीजीएस दिखाकर भरोसे में लिया। रकम मांगने पर आरोपी गाली-गलौज करते हुए जान से मारने और परिवार को खत्म करने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने धोखाधड़ी, जालसाजी व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्द...