शामली, जनवरी 11 -- धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने तथा पीड़ित के साथ जातिसूचक गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव गांव मंसूरा निवासी सोनू पुत्र रामकुमार ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि यामीन पुत्र सद्दीक व उसके अन्य साथियों ने साजिश के तहत उसके साथ धोखाधड़ी कर जमीन पर कब्जा कर लिया। जब पीड़ित ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने संगीन धाराओं सहित एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा वांछित आरोपियों की धरप...